देशकाल के लिए लिखिए

हिंदी में अच्छा एवं सार्थक लिखने वालों की कोई कमी नहीं है मगर ऐसे मंचों का अभाव ज़रूर है जहाँ उनकी रचनाओं को समुचित सम्मान मिले और वे बड़े पाठक-दर्शक वर्ग तक पहुंचे। पिछले सात साल से अच्छी सामग्री देने करने की कोशिश में जुटा देशकाल.कॉम इस दिशा में अब नई पहल कर रहा है।

देशकाल आप सभी लेखकों से आग्रह करता है कि अपनी रचनाएं प्रकाशन के लिए भेजें। बस इतना ध्यान अवश्य रखें कि रचनाएं स्वलिखित एवं अप्रकाशित होनी चाहिए।

देशकाल का कैनवास बहुत ही फैला हुआ है। आप इसके लिए सम-सामयिक लेख, कविता, कहानियाँ, रंगमचं, संगीत, कला, संस्कृति इतिहास, विज्ञान आदि विषयों पर सामग्री भेजकर सहयोग कर सकते हैं।

फिलहाल हम रचनाकर्मियों को पारिश्रमिक देने की स्थिति में नहीं हैं, मगर आपको विश्वास दिलाते हैं कि जल्द ही ऐसी स्थिति आएगी जब हम यथाशक्ति मानदेय भी देने की कोशिश करेंगे।

Please send your full profile at:   info@deshkaal.com


 मॉडरेटर 


Previous Post Next Post